उत्तर प्रदेशलखनऊ

मैकेनिक नहीं खोल सका यादव सिंह की कोठी का ताला

yaलखनऊ। नोएडा के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह के पैतृक आवास आगरा पहुंची सीबीआई की टीम को वहां पर ताला लटका मिला। फिरोजाबाद में भी यादव सिंह की ससुराल में भी कोई नहीं मिला।सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने आज आज दिन में करीब 11 बजे यादव सिंह के पैतृक पर दस्तक दी। सदर में देवरी रोड के अमिता विहार की कोठी में जब कोई नहीं मिला तब सीबीआई की टीम ने ताला खोलने वाले मैकेनिक को बुलाया। बुंधु कटारा से आया मैकेनिक ताला नहीं खोल सका। अब दूसरा मैकेनिक चिप्पी टोला से बुलाया गया है। सीबीआई की टीम पड़ोसियों से यादव सिंह के बारे में पड़ताल कर रही है।फिरोजाबाद गई सीबीआई की एक अन्य टीम को यादव सिंह की ससुराल में भी कोई नहीं मिला। फिरोजाबाद में दुली मोहल्ला में यादव सिंह की ससुराल में जब कोई नहीं मिला तो सीबीआई की टीम पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद लौट गई।

Related Articles

Back to top button