अन्तर्राष्ट्रीय
मैक्सिको में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला
मैक्सिको में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर विस्फोटक हमला हुआ है। ये हमला अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के दौरे से कुछ घंटे पहले हुआ है। इस बात की जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।
इन विस्फोटकों से ग्वादलहारा शहर में स्थित दूतावास की दीवार नष्ट हो गई। हमले से दीवार में 40 सेंटीमीटर का एक गड्ढा हो गया। फिलहाल हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।
पश्चिमी राज्य जलिस्को के अभियोजक कार्यालय (जहां ग्वादलहारा स्थित है) ने ट्विटर पर कहा, “घटना की जांच का काम संघीय अधिकारियों को दिया गया है, जो समय-समय पर जानकारी देते रहेंगे।” इवांका और पेंस मैक्सिको के नए राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज के शपथ समारोह में एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने शनिवार सुबह पहुंचे हैं।