अन्तर्राष्ट्रीय

मैक्सिको में पुलिस पर हमले में 14 अधिकारियों की मौत

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में पश्चिम-मध्य प्रांत मिशोकेन के अगुइला शहर में पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर किये गये हमले में कम से कम 14 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी और चार अन्य अधिकारी घायल हो गये है। मैक्सिको के सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय (एसएसपीसी) ने सोमवार को कहा कि मिशोकेन प्रांत के अगुइला शहर में पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर किये गये हमले में कम से कम 14 पुलिस अधिकारी मारे गये है और चार अन्य अधिकारी घायल हो गये है।
मंत्रालय ने अपने ट्वीट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा, एसएसपीसी उस हमले की निंदा करता है जिसमें 14 पुलिस अधिकारी मारे गए थे। हमले में मारे गये सभी पीडि़त पुलिस ड्यूटी पर थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार अगुइला में पुलिस अधिकारी दो गश्ती ट्रकों में राजमार्ग पर जा रहे थे कि वहां पर सड़क किनारे पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। मिचोआकेन में स्थानीय मीडिया फुटेज में दो वाहनों में विस्फोट होते हुये दिखा गया है। स्थानीय मीडिया ने प्रांत के गवर्नर सिल्वानो ऑरोल्स के हवाले से कहा, पुलिस बल सतर्क है अब कोई हमला नहीं होगा। श्री ऑरोल्स ने कहा, मैं किसी भी तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करने जा रहा हूं।

Related Articles

Back to top button