अन्तर्राष्ट्रीय

मैक्सिको में भूस्खलन से 38 की मौत

mexico landslidesमैक्सिको : भीषण तूफान के अलर्ट के बाद मैक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं. राज्य सरकार ने कल कहा कि मैक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं. इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं. ज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोग मारे गए . पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है.सरकार ने कहा कि पहाड़ टूटा और वह पास के गांव पर जा गिरा. इस घटना में आठ नाबालिगों समेत 11 लोग मारे गए. पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं. वेराक्रूज में नदियां बारिश के पानी के कारण भर गई हैं और दर्जनों परिवारों को निकाला गया है.

Related Articles

Back to top button