उत्तर प्रदेश

मैक्स पलटने से आधा दर्जन से अधिक व्यापारी घायल

कासगंज: कोतवाली कासगंज क्षेत्र में एक बाइक सवार को वचाने के चक्कर में फड व्यापारियों से भरी मैक्स गाडी पकड गई। जिससे मैक्स में बैठे आधा दर्जन से अधिक फड व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अन्य जगहों अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुये हादसों चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुये अलीगढ रैफर कर दिया है। जिनका उपचार जारी है। घटनाक्रम केअनुसार जनपद अलीगढ़ क्षेत्र के थाना भजपुरा के रहने वाले लगभग एक दर्जन व्यापारी मैक्स द्वारा गंजडुडवारा पैंठ में फड लगाने आ रहे थे। बताया जाता है कि ये सभी व्यापारी जगह जगह फड लगाकर दुकाने लगा कर व्यापार करते है।

जैसे ही उनकी गाडी कासंगज के गांव चांडी के समीप पहुंची, तभी गाडी के सामने अचानक मौटरसाइकिल सवार आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में गाडी अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे पलट गई जिससे मैक्स में बैठे ताहिर पुत्र उसमान, बवू पुत्र रहीष, दानिष पुत्र अव्दुल रषी, मोहम्मद साहिदपुत्र भुल्लन, विलाल पुत्र नषीर अहमद, अल्ताफ पुत्र आलम, असरफ पुत्र मौहम्द शोकीन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों कोजिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं दूसरे हादसा ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला भूड पर हुआ। बताया जाता है कि ढोलनाथाना क्षेत्र के गांव किनावा निवासी विजय पाल पुत्र टीकाराम वीती देर सांय साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह नगला भूड पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विजय पाल गंभीर रूप से घायल होगया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीसरा हादसा गांव किसरोली के पास हुआ।

Related Articles

Back to top button