फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

मैगी की घर वापसी, गुजरात और कर्नाटक में बैन हटा

maggi_144525865948_650x425_101915061608 (2)स्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: मैगी अब फिर घर लौटने लगी है. अपने उसी स्वाद के साथ, जिसके लोग दीवाने हैं. पहले गुजरात सरकार ने मैगी की बिक्री पर लगी रोक हटाई. कुछ ही देर बाद कर्नाटक ने भी बैन हटाने का ऐलान कर दिया.

मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने तीन दिन पहले ही दावा किया था कि मैगी के ताजा सैंपल सेहत के लिए सुरक्षित हैं. साथ ही कहा था कि मैगी जल्द लौटेगी.

इससे पहले अगस्त में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी से देशभर में रोक हटाने का निर्देश दिया था. इस शर्त के साथ कि कंपनी 6 हफ्तों के भीतर तीन लैब से अपने सैंपलों की जांच कराएगी. तीनों लैब से जांच के बाद कहा गया था कि मैगी में लेड ज्यादा मात्रा में नहीं है. मैगी ने सोमवार को ही अखबारों में विज्ञापन देकर भी कहा था कि मैगी अब हर टेस्ट में पास हो गई है और खाने के लिए सुरक्षित है.

लोगों ने ट्विटर पर मनाया जश्न
लोगों ने बैन हटने का जश्न ट्विटर पर मनाना शुरू कर दिया. कुछ ने तो पूछा कि क्या मैगी खाने के लिए गुजरात या कर्नाटक जाना पड़ेगा.कुछ लोगों ने तो दूसरे राज्यों की सरकारों से भी बैन हटाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button