उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

मैगी के दो सैंपल फेल, दर्ज होगा केस

20-desi-snacks-to-fill-that-gaping-hole-maggi-left-in-our-hearts-1-1-1-1-2-1-556ff100f1bde_exlफूड सेफ्टी विभाग की जांच में जून 2015 में लिए गए मैगी के दो सैंपल फेल हो गए हैं। जांच में मैगी में मिलावट होने की पुष्टि होने के बाद कंपनी, थोक विक्रेता और सीएंडएफ को नोटिस जारी कर दिया गया है।

मिलावट की पहचान करने और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी के लिए सैंपलों का गहन परीक्षण किया जाएगा।

फूड सेफ्टी विभाग ने मोदीनगर स्थित मैगी के सीएंडएफ से दो सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। जांच में मिलावट की पुष्टि हुई है। फूड सेफ्टी विभाग ने मैगी को सबस्टैंडर्ड की श्रेणी में रखकर कंपनी और सीएंडएफ को नोटिस जारी किया है।

डीओ विनीत कुमार ने बताया कि मैगी की आई रिपोर्ट पुराने स्टाक की है। अभी नए स्टाक की रिपोर्ट नहीं आई है। पुरानी मैगी के सैंपल होने का सिलसिला जारी है। नई मैगी के सैंपल लेकर जांच को भेजे जा चुके हैं।

पुरानी मैगी के सभी सैंपल जांच में फेल मिले हैं। पुराने माल को पहले ही हटा लिया गया था। अब नई मैगी बाजार में है। उसके सैंपल फेल नहीं हैं। लोगों को नई मैगी पसंद आएगी। – राजीव गोयल, थोेक विक्रेता मोदीनगर

 
 
 

Related Articles

Back to top button