मैगी खाना है तो बारिश के मौसम में खाइए गर्मागर्म कॉर्न मैगी, आएगा मजा
मैगी खाना तो हर कोई पसंद करता है, पर अगर आप इसे सिंपल बनाकर की खाते आए हैं तो अब इसे बनाइए वेजिटेबल्स और कॉर्न के साथ. यह खाने में बहुत अच्छी लगती है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 – 2समय : सिर्फ 20 मिनटमील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
दो पैकेट मैगी
एक छोटी कटोरी कॉर्न
एक गाजर (पतली लंबी कटी हुई)
एक शिमला मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई)
एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
विधि
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालने के लिए रखें.
– पानी में एक उबाल आते ही गाजर, कॉर्न, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर उबालें.
– थोड़ा सा मैगी मसाला भी डाल दें.
– सब्जियों के सॉफ्ट होते ही मैगी और बचा हुआ मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें.
– सूपी मैगी खाना चाहते हैं तो थोड़ा सूप जैसा रखें नहीं तो पानी पूरा सुखा लें.
– तैयार है गर्मागर्म कॉर्न मैगी. टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.