मैच फिक्सिंग रोकने कड़े कदम उठाये पीसीबी : अफरीदी
कराची (ईएमएस)। आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने मैच फिक्सिंग मामले में पीसीबी के कमजोर रूख पर उसकी जमकर आलोचना की है। अफरीदी ने कहा कि जब तक पीसीबी कोई कड़ा कदम नहीं उठाता, भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग की बीमारी पाक क्रिकेट से नहीं जाएगी। अफरीदी ने कहा कि पाक सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापिस भेजने के ताजा मामले से वह काफी दुखी हैं।
उन्होंने कहा, ”मैं क्या कह सकता हूं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब तक पीसीबी इन खिलाड़ियों के जरिये कोई मिसाल कायम नहीं करता, इस खतरे को रोकना कठिन होगा। आप दागी खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे रहे हैं तो ऐसे हालात तो बनने ही है।” उन्होंने कहा, ”इसका क्या फायदा है जब पांच साल बाद भी ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई कड़ा कदम नहीं उठाने की दशा में यह खतरा टलने वाला है।” ऐसे में आगे भी फिक्सिंग के मामले आते रहेंगे और खेल को नुकसान होता रहेगा।