स्पोर्ट्स
मैच हारते ही रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया क्यों मिली शर्मनाक हार

मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को टी-20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार दे दी है। वेलिंग्टन में बुधवार को खेले गए तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत 80 रन से हार गया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 219 रन बनाया। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर्स में महज 139 रन ही बना सकी।

रनों के लिहाज से टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘ये मुश्किल मैच था, हमने तीनों विभागों में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। हम जानते थे कि छोटा मैदान होने के बावजूद यहां पर 220 रन का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाले। हमने साझेदारियां नहीं बनाई जिसकी वजह से ये मुश्किल हो गया।’
इसके साथ ही रोहित ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने टॉस जीतकर इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना चुना। उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य का अच्छे से पीछा करते हैं। इसलिए हम ऑलराउंडर्स समेत 8 बल्लेबाजों के साथ खेले। हमें सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो कि हम नहीं कर सके।’
इससे पहले कीवी टीम के लिए टीम सीफर्ट ने 43 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रन की तूफानी पारी खेली। कॉलिन मुनरो ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।
सैंटनर-सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। जबकि फर्ग्यूसन 2 और साउदी ने 3 विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। मगर उनकी बल्लेबाजी से कहीं नहीं लगा कि वे जीत के लिए खेल रहे हैं।