मनोरंजन
मैडम तुसाद में खुद के स्टैच्यू रखे जाने पर ऐसा महसूस कर रहें महेश बाबू

टॉलीवुड सुपरस्टार और हाइएस्ट पेड अभिनेता महेश बाबू अपने वैक्स स्टेचू को लेकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 25 मार्च को अभिनेता के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हैदराबाद में किया गया। यह दूसरी बार है जब किसी टॉलीवुड अभिनेता का स्टैच्यू बनाया गया है। इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास का भी वैक्स स्टैच्यू बन चुका है। महेश ने अपने हैदराबाद स्थित एएमबी सिनेमा के थिएटर में इसका अनावरण किया था। इस मौके पर अभिनेता के कई फैन्स भी यहां उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हुए थे। यह पहली बार है जब किसी अभिनेता का वैक्स स्टैच्यू भारत में लाया गया है। महेश ने एक इंटरव्यू में इस पर खुशी जाहिर करते हुए कई सारी बाते साझा की।

उन्होंने कहा ‘सच में एक सपना है जो मेरे शहर और फैन्स के सामने पूरा हुआ है, इस सम्मान को पाकर मुझे बहुत खुशी हुई, मैं इससे ज्यादा क्या कहूं, लेकिन मैं मैडम तुसाड की पूरी टीम को इसके लिए दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं, अपने ही सिनेमा में अपने स्टैच्यू का अनावरण अपने ही बच्चों के सामने करना मेरे लिए इससे बड़ा पल कोई और हो ही नहीं सकता।’
महेश बाबू भले ही फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से हों लेकिन फिल्मों में अपनी मेहनत से उन्होंने खुद बड़ी पहचान बनाई है। आज उनकी गिनती टॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। उनके इस कामयाबी और अंतरराष्ट्रीय फैन फॉलोइंग की वजह से मैडम तुसाद ने महेश बाबू का वैक्स स्टैच्यू बनाने के लिए अपनी टीम को हैदरबाद भेजा था।
महेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म महाऋषि में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री पूजा हेगडे़ होंगी। वहीं अल्लारी नरेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ा पहला गाना ‘छोटी-छोटी बातें’ 29 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म अगले महीने 9 अप्रैल को रिलीज होगी।