अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मैडिसन स्क्वायर पर छा गये मोदी

maidicin squawerन्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत की जनता ने उन्हें जो दायित्व दिया है वह उसे पूरा करेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे लोगों को नीचा देखना पड़े। यहां अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड़ को संबोधित करते उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत तेज गति से आगे बढ़ेगा और 21वीं शताब्दी के विश्व की अगुवाई करेगा।मैनहट्टन के बीचोंबीच मेडिसन स्क्वायर गार्डन में एक अनूठे कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि लोकसभा में बड़ी जीत के साथ उन पर बड़ी जिम्मेदारी आई है जिसे वह पूरा करेंगे। कार्यक्रम में जोश से भरपूर करीब 20 हजार अनिवासी भारतीय मौजूद थे। भारत के फायदों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, जनसांख्यिकी लाभ और मांग इसकी मजबूतियां हैं। भारत की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से कम है और चूंकि भारत के पास विशाल बाजार है इसलिए इसकी बहुत मांग है। युवा पीढ़ी को स्पष्ट रूप से ध्यान में रखते हुए मोदी ने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको नीचा देखने की नौबत आए। उत्साही भीड़ द्वारा बार बार मोदी मोदी के नारे लगाए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल रहेगी। आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस आर्थिक बदलाव और सामाजिक बदलाव के लिए आपने इस सरकार को चुना है, उसे पूरा करने में कोई कमी नहीं होगी।
पीला कुर्ता और केसरिया नेहरू जैकेट पहने मोदी ने खचाखच भरे इस इंडोर स्टेडियम में लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास विकास को जन आंदोलन बनाना है। भारत माता की जय घोष के साथ शुरू हुए और एक घंटे से अधिक समय तक चले संबोधन में मोदी ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। मोदी ने सुशासन का वादा करते हुए कहा कि 30 साल के अंतराल के बाद भारत को केन्द्र में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार मिली है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी नतीजों के अनुमानों पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक पंडित या जनमत को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के जनादेश को भांप नहीं पाये। मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। जब से मैंने काम संभाला है (प्रधानमंत्री का पद) मैंने 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने सामर्थ्य से अपना भविष्य बनाने के लिए हम कृत संकल्प हैं। इस बारे में देश को पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं और निराशा का कोई कारण नहीं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह देश बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button