स्पोर्ट्स
मैदान में उतरते समय बल्ला ही लाना भूल गया ये खिलाड़ी

सिडनी (ईएमएस)। आस्ट्रेलिया में एक घरेलू मैच के दौरान पाकिस्तान मूल का एक खिलाड़ी बल्लेबाजी करने जाने के दौरान बल्ला साथ ले जाना ही भूल गया। शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी फवाद अहमद खान बगैर बल्ला बैटिंग के लिए चल पड़े।
दरअसल, बैटिंग के लिए जाने से पहले फवाद ने पैड, ग्लव्स, हेलमेट, गार्ड्स तो लगा लिए, लेकिन बल्ला लेना भूल गए। अगले ही पल उन्हें याद आया कि उनके हाथ में बल्ला ही नहीं है। फिर क्या था, फवाद ने ड्रेसिंग रूम की ओर रुख किया। तब तक उनकी टीम विक्टोरिया के साथी खिलाड़ी उन्हें बल्ला देने के लिए बढ़ चुके थे। ये वही 35 वर्षीय फवाद हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।