
लखनऊ। मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र में घर से लापता हुई तीन सगी बहनों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा मामला दर्ज कर टीमें बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 31 मई को थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सतगुरूकुंज भदावर हाउस निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 03 पौत्रियां जो उनके साथ रहती थी, शुक्रवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे 03 एयर बैग में अपना सामान लेकर व कुछ रूपए लेकर घर से चली गयी हैं। खास बात है कि इन लड़कियों के पिता अपनी पत्नी के साथ वर्ष 2002 में बिना बताये घर से कहीं चले गये थे, तब से उनका भी कोई पता नही है। तभी से तीनों लड़कियां अपने बाबा के साथ रह रही थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कर लिया गया है।