राष्ट्रीय

‘मैरिज हॉल’ के अंदर पोर्न फिल्म की शूटिंग, छापे में 7 महिला सहित 28 लोग गिरफ्तार

sad-girl-650_650x488_41442232209कोलकाता : कोलकाता शहर के बिधान नगर कस्बे में कम से कम 28 लोगों को पोर्न फिल्म की शूटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक टीम ने सोमवार शाम को एक ‘मैरिज हॉल’ में छापामारी की, जहां फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। जिसके बाद 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बिधान नगर के पुलिस उपायुक्त केएपी बरुई ने कहा कि हमने सात महिलाओं सहित कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया। इन्हें एक हॉल के अंदर पोर्न फिल्म बनाते वक्त पकड़ा गया था।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी (निर्देशक) लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का वादा करके बुलाता था और उन्हें पोर्न फिल्म में काम करने का दबाव बनाता था तथा उन वीडियो को ‘एडल्ट वेबसाइट’ पर डालता था। इस मामले में मैरिज हॉल के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button