व्यापार

मैरियॉट बना स्टारवूड होटल का मालिक

marriott-international_57e61c8116885न्यूयार्क :स्टारवूड होटल्स एंड रिजॉर्ट वर्ल्डवाइड की मालिक अब होटल चलाने वाली कंपनी मैरियॉट इंटरनेशनल बन गई है. इसने 13 अरब डालर का का सौदा कर इसका अधिग्रहण कर लिया. इसी के साथ मैरिओट, कोर्टयार्ड तथा रिज कार्लटन ब्रांड अब स्टारवूड के शेरेटन, वेस्टिन, डब्ल्यू तथा सेंट रेजिस प्रोपर्टीज साथ आ गये हैं.

बता दें कि इस अधिग्रहण के साथ अब कुल 30 होटल ब्रांड मैरिओट के अंतर्गत आएंगे. विशेष बात यह है कि कुल 110 देशों में 5,700 संपत्ति तथा 11 लाख कमरों के साथ यह सबसे बड़ा होटल बन गया है. होटल के आंकड़ों पर नजर रखने वाली एसटीआर ने यह जानकारी दी.

उधर, मैरियॉट के सीईओ ने कहा कि हम अब ज्यादा विकल्प दे सकेंगे. यह विकल्प स्थान, होटल तथा खर्च के मामले में होगा जो ग्राहक करना चाहता है.

Related Articles

Back to top button