“मै भारत के लिए 2011 विश्व कप खेलना चाहता था लेकिन..” रोहित शर्मा ने बताया क्यों नहीं मिली उन्हें टीम में जगह
भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। जहां वो लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट से पहले भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते नजर आए थे।
रोहित ने कार्तिक के सवालों के जवाब के अलावा अपने क्रिकेट सफर के दौरान हुए कई अहम किस्से का खुलासा किया है. जिनमें से एक विश्व कप 2011 का भी रहा है, जिसे रोहित ने अपने करियर का सबसे बुरा समय माना है..
साल 2007 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में अपने करियर के शुरूआती समय में काफी प्रभावित खेल खेला था। हालांकि, धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली थी. इसी को लेकर रोहित ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ बातचीत में कहा कि 2011 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होना, मेरे लिए सबसे बुरा समय था। हालांकि, रोहित ने इसके पीछे खुद को दोषी करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस मेगा इवेंट से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
‘वह सबसे बुरा समय था। मैं उस समय टीम में आने और टीम के लिए कुछ करने के लिए काफी बेताब था। मुझे पता था कि हमारे पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। अपने घरेलू मैदान पर खेलकर मैन छाप छोड़ना चाहता था। मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था और कुछ अलग करना चाहता था। कहीं न कहीं मैं इसके लिए खुद को दोषी मानता हूं। मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं देना चाहता क्योंकि मैंने इससे पहले उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।’