दिल्ली

मॉल में बच्चे के साथ शख्स ने की अश्लील हरकत

ggirनई दिल्ली: किसी अजनबी पर भरोसा करके जब आप अपने बच्चे की सुरक्षा उस पर छोड़ देते है, तो आपके बच्चे के साथ क्या होता है। शायद आप सोच भी नहीं सकते। इस खबर में कुछ ऐसा ही वाक्या है। जरूरी नहीं कि हर अजनबी सही ही हो या फिर हर दूसरा शख्स गलत हो। लेकिन किसी पर आसानी से भरोसा कर अपने बच्चों को उसके हवाले छोड़ देना गलत है।दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स किसी मॉल के अंदर बच्चे के साथ अश£ील हरकत करते हुए देखा जा सकता है। यह शख्स को कोई और नहीं बल्कि मॉल के अंदर बैटरी से संचालित गाड़ी चला रहे बच्चे की देखरेख करने वाला शख्स है। इसमें एक शख्स बच्चे को गाड़ी में बिठाकर राइड दिलाता है और फिर माता-पिता के पास छोड़ देता है। लेकिन इस दौरान आपका बच्चा कुछ देर के लिए आपसे दूर होता है। वीडियो में भी आरोपी शख्स ने मौके का फायदा उठाते हुए जब बच्चा अपने माता-पिता की आंखों से ओझल था, उसे एक कोने में ले जाकर किस करना और उसका शोषण करना शुरु कर दिया। इस दौरान वीडियो में बच्चे को आरोपी शख्स को हटाते हुए देखा जा सकते है। लेकिन यह शख्स अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आता। यह वीडियो किस मॉल का है और कहां शूट की गई है, इसका कोई प्रमाण नहीं है। इस बारे में कोई पुलिस में शिकायत किए जाने की भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए माता-पिता को अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है कि कहीं ऐसे घिनौने लोगों की वजह मासूम बच्चों का बचपन ना छिन जाएं।

Related Articles

Back to top button