अजब-गजब
मॉल में बर्गर खाने गए 500 लोगों को लगा 50 लाख का चूना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/RDESController.jpg)
अभी तक आपने सुना होगा कि फलां एटीएम में चोरों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लाखों रुपये उड़ा लिए, लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आप किसी मॉल या किसी दुकान पर कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं तो संभव है कि वहां भी आपके एटीएम कार्ड का क्लोन बन जाए और आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। कुछ ऐसा ही मामला नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित एक बर्गर रेस्टोरेंट में हुआ है। आइए जानते हैं।
दरअसल यह पूरा मामला एटीएम कार्ड क्लोनिंग से जुड़ा है। पुलिस रिपोर्ट की मानें तो जिस तरह एटीएम में कार्ड क्लोनिंग मशीन की मदद से ठग एटीएम कार्ड का क्लोन यानि नकली कार्ड तैयार करते हैं, उसी तरह जीआईपी के एक बर्गर रेस्टोरेंट में भी एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार किया गया है।
![मॉल में बर्गर खाने गए 500 लोगों को लगा 50 लाख का चूना](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/RDESController.jpg)
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस तरह कार्ड क्लोनिंग करके करीब 500 लोगों को चूना लगाया गया है और करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है। वहीं पुलिस अब पीड़ित लोगों की मदद से मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।
इस संबंध में बर्गर रेस्टोरेंट के सेल्स मैनेजर सुमित को गिरफ्तार भी किया गया है और उसके पास से एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार करने वाली मशीन भी बरामद की गई है।
सेल्स मैनेजर ने पुलिस से बताया है कि एटीएम क्लोनिंग तैयार करने वाली मशीन उसे राहुल नाम के एक युवक ने दी थी। पुलिस के मुताबिक वह रोज 50-60 लोगों के कार्ड की जानकारी चोरी करता था और राहुल को 15 हजार रुपये में बेच देता था।
इसके बाद राहुल एटीएम कार्ड की जानकारी और क्लोन की मदद से अलग-अलग शबरों से लोगों के खाते से पैसे गायब करता था। यहां तक की राहुल स्टोर में लगे कैमरे की मदद से एटीएएम कार्ड का पासवर्ड भी रिकॉर्ड करता था।