
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
मॉल में बिल मांगने पर सपा नेता ने कर्मचारियों से की मारपीट
आगरा: न्यू आगरा स्थित एक मार्ट में बिल भुगतान की मांग को लेकर सपा नेता के रिश्तेदार ने कैशियर की पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद सपा नेता ने मॉल के कर्मचारियों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को हवालात में डाल दिया। न्यू आगरा स्थित बाईपास पर एटा के शिकोहाबाद मार्ग निवासी रिंकू अपने कुछ साथियों के साथ खरीददारी करने पहुंचे थे। वह एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार है। वह मार्ट से सामान लेकर बिना बिल अदा किए बाहर निकलने लगे। इसी दौरान कैशियर और गार्ड ने बिल के रुपए जमा करने को कहा। इसपर रिंकू और उसके साथियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद दोनोंं तरफ से मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनोंं पक्षों को पकड़ कर थाने ले गई।