राष्ट्रीय

मॉल में राहुल की दुकानों पर उठे सवाल,…तो दिया ये जवाब

एजेंसी/ Rahul-Gandhiनई दिल्ली। किरीट सोमैया ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। ताजा आरोप में सोमैया ने गुड़ंगाव के मेट्रोपोलिटन मॉल में राहुल के नाम दुकानों पर सवाल उठाए हैं।

किरीट ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2006 में मेट्रोपोलिटन मॉल में 2 प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिखाया कि मैं 70 लाख का लोन लेता हूं। 7 दिसंबर 2007 को आप कब्जा लेते हो और 13 दिसंबर को 2007 को आप एक एग्रीमेंट दाखिल करते हो। वही एमजीएफ के नामी बेनामी के साथ में, और वो उसको सालाना 60-70 लाख के किराए पर वापस दे देते हैं

दोनों दुकान की कीमत डेढ़ करोड़ और साल का किराया 70 लाख वापस वही MGF को, फिर दो साल बाद वहीं एमजीएफ का एजेंट 5-7 करोड़ के भाव उन दुकानों को खरीद लेता है। ये क्या साले बहनोई में कोई रेस चल रही है?

वहीं किरीट सोमैया के इन आरोपों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि उनकी दोनों दुकानों की जानकारी शपथ पत्र में दी गई है। राहुल ने कहा कि वो इस तरह के आरोपों का जवाब संसद में देंगे।

Related Articles

Back to top button