ज्ञान भंडार
मोगा: पांच दिन में दूसरी हत्या, सांड ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला


जिले के गांव दुनेके में शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा साहिब जा रहे एक बुजुर्ग को लावारिस सांड ने पटक-पटक मार डाला और तीन अन्य को घायल कर दिया। पांच दिन पहले भी लावारिस सांड ने इसी गांव के संता सिंह पर हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई।
अमर सिंह उर्फ कमरी (60) निवासी गांव दुुनेके शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे। मोगा-फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर लावारिस सांड ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला। इस दौरान सांड ने महिला जोगिंदर कौर (45), कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा (35) और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी लवप्रीत सिंह (16) पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।