ज्ञान भंडार

मोटो के आने वाले तीन नये स्मार्टफोन एव उनकी कीमतों के खुलासे !

लेनोवो कंपनी के ब्रांड मोटो ने हालही में भारत में अपना जेड़ 2 प्ले स्मार्टफोन को लांच किया था. मोटो जेड 2 प्ले स्मार्टफोन में मोटो मोड्स का सपोर्ट मिलता है. ताजा लीक की माने तो कंपनी गर्मियो के अंत में भारत में तीन नए स्मार्टफोन लांच कर सकती है. इस रिपोर्ट के दावे के अनुसार भारत में मोटो के मोटो जी 5 एस और मोटो जेड फाॅर्स को जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकते है.

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

मोटो के आने वाले तीन नये स्मार्टफोन एव उनकी कीमतों के खुलासे !टिपस्टर एंद्री यातिम ने मोटो के फोल्लोवेर्स को ट्विटर पर जानकरी दी है कि गर्मियो के अंत तक मोटो भारत में मोटो जी 5 एस प्लस, मोटो एक्स 4 और मोटो जेड 2 फाॅर्स स्मार्टफोन को लांच करने जा रही है. इन तीनो डिवाइस में सबसे अहम् खासियत है, इनके रियर पर दिया गया ड्यूल कैमरा सेटअप. अब यह बताने की जरुरत नहीं की कंपनी ने सेल्फी और फोटोग्राफी के लवर का विशेष ध्यान रखा है.

ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार

टिपस्टर के मुताबिक मोटो जी5 एस प्लस की कीमत 17,999 रूपये, मोटो एक्स 4 की कीमत 20,999 रूपये तथा मोटो जेड 2 फाॅर्स की कीमत 38,999 रूपये होगी. सूत्रों की माने तो यह स्मार्टफोन इन्ही गर्मियो के अंत में लांच किये जायेगे. 

Related Articles

Back to top button