मोतीलाल राष्ट्रीय अभियंत्रण संस्थान : समाज सेवा की अनूठी पहल
लखनऊ सभा के पुराछात्रों के जज्बे को सलाम
लखनऊ: मोतीलाल राष्ट्रीय अभियंत्रण संस्थान के पुराछात्रों ने दृष्टि सामाजिक संस्थान दृष्टिहीन संस्थान के अनाथ बच्चों की मदद करके सराहनीय कार्य किया है। पुराछात्रों के लखनऊ सभा के छात्रों की सख्या 250 से अधिक है, जो विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं। कुछ सेवानिवृत भी हो चुके हैं अथवा अपना कोई व्यवसाय कर रहे हैं। इस संस्था के पुराछात्रों की लखनऊ सभा के वर्तमान सत्र (2017-19) के प्रेसिडेंट, डा. भरत राज सिह ने इस वर्ष की प्रथम बैठक जो 14 जनवरी 2018 को आहुत हुई थी, में पदाधिकारियों द्वारा अगले छह माह की योजना तैयार कराई। वर्ष 2018 के प्रथम कार्य की पहल समाजसेवा के लिये रखा। संस्था के सचिव पियूष सहाय व वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट, इ. मंजीत सिह द्वारा “दृष्टि सामाजिक संस्थान” को चयनित किया गया, जो सेक्टर-7, नीता बहादुर मार्ग, जानकीपुरम योजना में स्थापित है। यह संस्था पिछले 20 वर्षों से ऐसे अनाथ वच्चों को, जो मानसिक तौर से कमजोर हैं और उनके माता-पिता उन्हें कही (स्टेशन आदि स्थानों पर) छोड़कर चले गये, की सेवा में लगे हुये हैं। उनकी देखभाल, भरणपोषण और दवा एवं थेरेपी आदि द्वारा तथा उनमें हुनर सिखाकर समाज में उनकी सशक्त पहचान बनाने में लगे हुये हैं।
लखनऊ सभा के पुराछात्रों ने जाडे़ के कपड़ों (कम्बल, स्वेटर, कोट आदि) का दान किया तथा यह भी निर्णय लिया कि उनकी आवश्यकता के अनुसार धुलाई मशीन/टी.वी. आदि के लिये धन संग्रहकर उन्हें उपलब्ध कराएंगे जिसके लिये 13-14 सदस्यों ने खुले दिल से दान दिया और अभी तमाम सदस्यों की तरफ से उनके योगदान की सूचना आ रही है, जिससे एक सप्ताह के अन्दर उपरोक्त सामग्री उन्हें भेंट कर दी जाएगी। यह भी अपील है कि जो भी लोग ऐसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी चाहते हैं, वह सीधे भी संपर्क कर सकते हैं परन्तु वह धन स्वीकार नहीं करते।