फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी- ओबामा की दोस्ती स्वतंत्रता दिवस पर छुएगी नए आसमान

modi-and-obamaनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दोस्ती इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नए आयाम छूने जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर देश में पतंगें उड़ाने की परंपरा है और इस बार इस परंपरा में मोदी और ओबामा की दोस्ती भी एक नया रंग भर रही है और दोनों नेताओं के चित्रों वाली पतंगें उड़ती नजर आने लगी हैं।इस बार बाजार में मोदी और ओबामा के चित्रों वाली पतंगों की काफी मांग है। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता सलमान, शाहरूख, अमिताभ, करीना सहित फिल्मी और टीवी की दुनिया के कई कलाकार भी होंगे। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आसमान में उड़ती पतंगों में नजर नहीं आ रहे हैं। यहां के दुकानदारों ने बताया कि इस बार अबतक केजरीवाल की पतंग आई ही नहीं है।  बाजार में मोदी की दो तरह की पतंगें हैं, एक में उनकी अकेले की फोटो है जिस पर लिखा है ‘महानायक’ और किनारे लिखा है ‘अच्छे दिन’। इसके अलावा मोदी ओबामा  दोनों की फोटो एक ही पतंग पर भी है। पुरानी दिल्ली के लालकुआं इलाके में हर साल कई राज्यों के पतंग व्यापारी पतंगों की दुकान लगाते हैं और इस बार भी यह बाजार राजनेताओं, कलाकारों और कार्टूनों की रंग बिरंगी पतंगों से अटा पड़ा है। राजधानी के कई हिस्सों से लोग आजादी का जश्न मानने के लिए पतंग और मांझा खरीदने के लिए इस बाजार का रूख कर रहे हैं। राजधानी में बरसों से 15 अगस्त के मौके पर दिनभर पतंगबाजी होती है और हर उम्र के लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हैं। आरिफ पतंग सेंटर के मोहमद आरिफ ने बताया कि ग्राहक मोदी, सलमान, पीकू, दीपिका पाडुकोण, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, छोटा भीम, बालवीर की पतंगे ले रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button