
उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि हम सही दिशा की ओर जा रहे हैं, हम भ्रष्टाचार और आतंकवाद के गठजोड़ को हर कीमत और हर स्तर पर तोड़ेंगे।” सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है और जिस तरह हमने आतंकवाद पर काबू पाया दुनिया में कोई ऐसा नहीं कर सका है।
राहील शरीफ का कहना था कि दुनिया चाहे कुछ भी समझे लेकिन हम अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा योजना देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी।