मोदी कहते थे न खाऊंगा न खाने दूंगा, तो सस्पेंड क्यों हुए आजादः राहुल गांधी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डीडीसीए में कथित गड़बडिय़ों को उजागर करने के लिए संवाददाता सम्मेलन करने वाले भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को निलम्बित किे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और आजाद के आरोपों की जांच कराने की मांग की। राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे से वापस लौटते समय लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर संवाददाताआें से बातचीत में कहा, ‘‘मोदी जी चुनाव के दौरान तरह-तरह के घोटालों की बातें करते थे। अब क्रिकेट घोटाला सामने आया है। इसे उजागर करने वाले सांसद को निलम्बित कर दिया गया और ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा की बात कहने वाले प्रधानमंत्री जी बिल्कुल चुप हैं।’’ उन्होंने कहा मोदी जी से लोगों का भरोसा टूट रहा है, उन्हें एक्शन लेना चाहिए। उन्हें क्रिकेट घोटाला की जांच करानी चाहिए।