अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी का अमेरिका में एक और ‘हाऊसफुल शो’

modi americaवॉशिंगटन/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की जनता के बीच ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं वहां के लोगों में भी उनको सुनने की होड़ लग जाती है। अमेरिका के सिलिकान वैली में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के समुदाय द्वारा पीएम मोदी के लिए 27 सितम्बर को आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में हिस्सा लेने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। अभी यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। सैन जोस में एस.ए.पी. सिलिकन वैली के बीचो-बीच स्थित इनडोर अरीना की क्षमता मात्र 18 हजार है, इसे देखते हुए ‘इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट’ को इसका निर्धारण करने के लिए लॉटरी प्रणाली का सहारा लेना होगा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए किसे मुफ्त टिकट मिलेगा। इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट का आयोजन हाल में इस स्वागत समारोह के आयोजन के लिए ही हुआ है।
इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट के संयोजक खंडे राव कंद ने ट्वीट किया, ‘सिलिकान वैली के कार्यक्रम के लिए 25 हजार लोगों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है। राव ने ट्वीट किया, ‘व्यक्तिगत पंजीकरण अगले सप्ताह खुलेंगे। पिछले वर्ष सितंबर में मोदी ने न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वॉयर में करीब 20 हजार भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को संबोधित किया था जिसमें करीब 40 शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने भी हिस्सा लिया था। न्यूयार्क के ट्रिस्टेट क्षेत्र, न्यू जर्सी और कनेक्टीकट के बाद कैलीफोर्निया में भारतीय मूल के लोगों की दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या है। 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से सतत विकास पर आयोजित उच्च स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मोदी सैन फ्रांसिस्को जाएंगे। मोदी वेस्ट कोस्ट जाने वाले भारत के चौथे प्रधानमंत्री होंगे। इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट ने सेल्फी वीडियो प्रतियोगिता भी घोषित की है।

Related Articles

Back to top button