राष्ट्रीय

मोदी का विरोध कर रहे सैंकड़ों कांग्रेसी हिरासत में

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
ex rail ministerचंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे के दौरान पूर्व रेल मंत्री पवन बांसल सहित सैंकड़ों कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने केंद्र की कथित जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें (कांग्रेस कार्यकर्ताओं) शांति भंग होने की आशंका के चलते एहतियातन हिरासत में लिया है । प्रधानमंत्री के अपराह्न में शहर से चले जाने के बाद इन लोगों को रिहा कर दिया जाएगा ।’’ इस बीच, मोदी के शहर दौरे के चलते बड़े पैमाने पर यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं जिससे लोगों, खासकर पंचकूला से मोहाली आने वालों को कार्यालय जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा, ‘‘करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज तड़के हिरासत में ले लिया ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने मोदी के दौरे के समय केंद्र की भाजपा नीत सरकार की ‘‘जन विरोधी’’ नीतियों के खिलाफ रैली करने की योजना बनाई थी । उन्होंने कहा कि पार्टी शहर में आवास कर लगाए जाने के खिलाफ है । छाबड़ा ने यह भी दावा किया कि सादा कपड़ों में पुलिस पूर्व रेल मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल के घर के बाहर तैनात कर दी गई।

Related Articles

Back to top button