नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी मीटिंग रविवार को होगी। इसमें पहले दो मीटिंग में लिए गए फैसलों पर चर्चा होगी। मीटिंग में आयोग के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद पनगढ़िया देश में तेजी से विकास के लिए एक रोडमैप भी पेश करेंगे। राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल…
– न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग की मीटिंग में राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे।
– पनगढ़िया के रोडमैप में 15 साल के विजन डॉक्युमेंट के प्रमुख बिंदु होंगे। इसके अलावा 7 साल का स्ट्रैटजी डॉक्युमेंट और 3 साल का एक्शन प्लान भी पेश किया जाएगा।
– मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों का आय दोगुनी करने का रोडमैप का प्रेजेंटेशन देंगे।
मोदी ने किए ट्वीट
– मोदी ने ट्वीट किया, “राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नीति आयोग की मीटिंग में भारत में बदलाव को लेकर विकास का मुद्दा अहम रहेगा। राज्यों ने कई क्षेत्रों में रिफॉर्म्स किए हैं। ये मीटिंग एक-दूसरे को सीखने का मौका है।”
– “नीति आयोग के चेयरमैन बताएंगे कि कितनी तेजी से देश को विकास की राह पर ले जाया जा सकता है। मीटिंग में जीएसटी पर भी प्रेजेंटेशन होगा।”
– “मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज एग्रीकल्चर के क्षेत्र में एक रेवोल्यूशन लेकर आए हैं। वे भी किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे।”
– मोदी ने ट्वीट किया, “राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नीति आयोग की मीटिंग में भारत में बदलाव को लेकर विकास का मुद्दा अहम रहेगा। राज्यों ने कई क्षेत्रों में रिफॉर्म्स किए हैं। ये मीटिंग एक-दूसरे को सीखने का मौका है।”
– “नीति आयोग के चेयरमैन बताएंगे कि कितनी तेजी से देश को विकास की राह पर ले जाया जा सकता है। मीटिंग में जीएसटी पर भी प्रेजेंटेशन होगा।”
– “मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज एग्रीकल्चर के क्षेत्र में एक रेवोल्यूशन लेकर आए हैं। वे भी किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे।”
नीति आयोग की हो चुकी हैं दो मीटिंग
– नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली मीटिंग में केंद्र और राज्यों के बीच राष्ट्रीय मुद्दों और योजनाओं पर सहयोग करने को लेकर चर्चा हुई थी।
– दूसरी मीटिंग में सतत विकास के लिए मुख्यमंत्रियों के तीन सबग्रुप और गरीबी हटाने-एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के लिए 2 टास्क फोर्स बनाई गई थीं।
– नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली मीटिंग में केंद्र और राज्यों के बीच राष्ट्रीय मुद्दों और योजनाओं पर सहयोग करने को लेकर चर्चा हुई थी।
– दूसरी मीटिंग में सतत विकास के लिए मुख्यमंत्रियों के तीन सबग्रुप और गरीबी हटाने-एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के लिए 2 टास्क फोर्स बनाई गई थीं।