राज्यराष्ट्रीय

मोदी की अमेरि‍का यात्रा से कारपेट इंडस्‍ट्री में फायदे के आसार

carpetवाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिको यात्रा से कारपेट इंडस्ट्री को फायदे के आसार दिखने लगे हैं। इंटरनेशनल कारपेट एक्सपोर्टरों की मानें तो नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान वहां के खरीदार एक बार फिर सक्रि‍य हो गए हैं। लगातार फोन और इंटरनेट के माध्यम से खरीदार ऑर्डर बुक करा रहे हैं।वि‍श्‍व में आर्थि‍क मंदी आने के बाद से कार्पेट इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ था। मोदी के वीजा देने और खुले व्यपार की बात के बाद से अमेरिकी व्यापारी रुचि‍ दिखाने लगे हैं। इंटरनेशनल एक्सपोर्टरों की मानें तो पांच दिनों में बीस करोड़ से अधि‍क का ऑर्डर बुक हुआ है। साल 2013 में इसका कुल कारोबार करीब 3200 करोड़ रुपए था। मोदी के आने के बाद से इस साल अभी तक दस फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पूरे पूर्वांचल में कारपेट इंडस्ट्री को यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में माना जाता है। इस बाबत इंटरनेशनल कारपेट एक्सपोर्टर श्रीनिवासन कहते हैं कि अब लो प्राइस कारपेट लोग ज्यादा पसंद करते हैं। जैसे दरी, टफ्टेड कार्पेट, हैंडलूम कार्पेट की डिमांड बढ़ी है। कार्पेट जितना भारत में बनता है उतना चीन, पाकिस्तान, ईरान में भी नहीं बनता। इसलिए यहां मांग ज्यादा होती है। श्रीनिवासन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अमेरिका विजिट से इंटरनेशनल मार्केट में उम्मीद की किरण दिख रही है। विश्व का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है, जिसने पिछले साल करीब बारह सौ करोड़ से ऊपर कारपेट का कारोबार किया था । भदोही, बनारस, मिर्जापुर के व्यापारियों के संपर्क में अमेरिकी खरीदार फिर से आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button