फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी की चीन यात्रा से गति पकड़ेंगी रेल परियोजनाएं

modi sirनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से शुरू होने वाली चीन यात्रा से कई रेल परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है। इससे नई दिल्ली-चेन्नई रूट पर बुलेट ट्रेन परियोजना की फिजिबिलटी रिपोर्ट, रेलवे विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण-डिजाइन और पाठय़क्रम में चीनी सहयोग संभव है। रेल अधिकारियों की दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सकता है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ रेलवे का प्रतिनिधि मंडल यात्रा में नहीं जा रहा है। लेकिन चीन के सहयोग से पूरी होने वाली कई रेल परियोजनाएं फास्ट ट्रैक पर आने की उम्मीद है। इसमें नई दिल्ली-चेन्नई हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए फिजिबिलटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए चीन की ओर से पहल हुई है। डायमंड हाई स्पीड कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन) परियोजनाओं में यह एक महत्वपूर्ण कॉरिडोर है। चीन ने कई अन्य हाई स्पीड कॉरिडार में दिलचस्पी दिखाई है। दोनों देश के बीच इस दिशा में नई पहल हो सकती है।
चीन के रेलवे विश्वविद्यालय भारतीय रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। जिससे उनकी कार्य कुशलता बेहतर हो और रेलवे की उत्पादकता बढ़ाई जा सके। इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकॉल के अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस रेल बजट में घोषित चार रेलवे विश्वविद्यालय को लेकर चीन ने हाथ बढ़ाया है। चीन ने विश्वविद्यालयों के कैंपस का डिजाइन बनाने, निर्माण, पाठय़क्रम तैयार करने, छात्रों व शिक्षकों को नई तकनीक सिखाने के लिए तैयार है। इसके अलावा हैवी हॉल (दो मालगाड़ियां साथ चलाने) तकनीक संबंधी प्रशिक्षण के लिए चीन से सहमति पहले ही बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button