राष्ट्रीय

मोदी की नवाज से मुलाकात 10 जुलाई को

sharif-modiनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 से 13 जुलाई की रूस और 5 मध्य एशियाई देशों की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे। एक निजी चैनल के अनुसार 10 जुलाई को रूस के उफा शहर में होने वाली एक बैठक में उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से होगी। इस यात्रा के दौरान वह ब्रिक्स और शांगहाए सहयोग संगठन (एस.सी. ओ.) के शिखर सम्मेलनों में शामिल होंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस आगामी मुलाकात में चर्चा के मुद्दों को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि पी.एम. मोदी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकिउर्रहमान लखवी की रिहाई सहित आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता का मुद्दा उठाएंगे। इससे पहले काठमांडू में बीते साल नवम्बर में हुए सार्क सम्मेलन में भी पी.एम. मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई थी लेकिन वहां उनके बीच कुछ औपचारिक वार्ता नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button