मोदी की रैली में कश्मीर के हर कोने से आएंगे लोग : जुगल किशोर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जम्मू कश्मीर: सत्तारुढ़ भाजपा ने कहा है कि पार्टी और गठबंधन सहयोगी पी.डी.पी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 7 नवंबर को श्रीनगर में रैली को सफल बनाने के लिए तैयार है। जिससे यह संदेश जाएगा कि प्रदेश अच्छे माहौल में आगे बढ़ेगा। भाजपा के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि हम पिछले चार-पांच दिनों से कश्मीर में है और रैली के लिए तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। इस बार हम यह देख रहे है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह के अलावा आम जनता भी मोदी को देखने और सुनने के लिए उत्साहित है। उन्होने कहा कि शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम को रैली की मेजबानी के लिए अच्छी तरह से तैयार किया गया है। घाटी के हर कोने से लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए आएंगे और यह संदेश जाएगा कि आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा शांतिपूर्ण होगी और हम अच्छे माहौल में आगे बढेंगे। किशोर ने कहा कि गठबंधन सहयोगी पशुपालन मंत्री सज्जाद लोन के साथ रैली को सफल बनाने के लिए तैयार है। इस के लिए कोई दो राय नही है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा, पी.डी.पी. और पीपुल्स कांफ्रैंस की सरकार है। हम सभी एक दूसरे के सहयोगी है। मोदी देश के प्रधानमंत्री है और यहां आ रहे है, इसलिए पी.डी.पी., भाजपा और पीपुल्स कांफ्रैंस के नेता रैली को सफल बनाने के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि इसमे कोई दो राय नही है लेकिन इस बार हमने देखा है कि लोग इस रैली को उनकी खुद की रैली समझते है और हमें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है क्योंकि युवा, मां और बेहने मोदी को देखने के लिए उत्साहित है। भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि शहर के सोनवार इलाके में स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली में लोगों की भारी संख्या भाग लेगी।किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ सभी को साथ लेकर चलने की कसम ली है और विकास के उनके नारे के साथ जिसकी वजह से वे न सिर्फ देश के बल्कि विश्व के नेता के रुप में उभरे है, इसलिए भारी संख्या में लोग रैली में भाग लेंगे।