फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी की शादीशुदा जिंदगी पर राहुल ने साधा निशाना

 ra7डोडा/नई दिल्ली  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की शादीशुदा जिंदगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अतीत में कभी भी अपनी पत्नी के नाम का जिक्र नहीं किया। इस बीच नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व के चुनावों में सौंपे गए हलफनामों में वैवाहिक स्थिति छिपाने के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दायर की। राजनीतिक पूर्वानुमानों में पिछड़ रही कांग्रेस की भाजपा और मोदी पर कमजोर हमला करने के लिए भी आलोचना होती रही है। वहीं कांग्रेस और संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार पर हमला करने में मोदी कहीं भी बाज नहीं आए। कांग्रेस अभी तक मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने से बचती रही  लेकिन हाल के दिनों में उसने भी यही रुख अपना लिया। उधमपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत स्थित डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा  ‘‘मोदी ने अतीत में कई चुनाव लड़े हैं  लेकिन कभी भी अपनी पत्नी के नाम का खुलासा नहीं किया है न ही यह स्वीकारा है कि वह शादीशुदा हैं।’’ मोदी ने वड़ोदरा में नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे में पत्नी की जगह जशोदाबेन चिमनलाल का नाम लिखा। इससे पहले के सभी विधानसभा चुनावों में नामांकन भरते हुए उन्होंने शादी वाला कॉलम खाली छोड़ा था। उन्होंने कहा  ‘‘भाजपा अपने पोस्टर में कहती है कि वह महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए खड़ी है  हमारे पास एक मुख्यमंत्री हैं जो एक महिला की जासूसी करने के लिए सारी कोशिश कर रहे हैं।’’राहुल ने रैली के दौरान कहा कि उनके पूर्वज जम्मू एवं कश्मीर के थे। उन्होंने कहा  ‘‘मैं वास्तविक रूप से जम्मू एवं कश्मीर से ताल्लुक रखता हूं। हमने अमेठी की तरह देशभर में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है। हमने रेल सेवा शुरू की  सुरंग निर्माण और अन्य विकास के काम शुरू किए हैं।’’राहुल ने कहा कि कांग्रेस जनता को जोड़ कर चुनाव लड़ती है  जबकि भाजपा जनता को तोड़ कर चुनाव लड़ती है।उन्होंने जनता से उधमपुर से पार्टी उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को वोट देने की अपील की।इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला  आजाद  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज मौजूद थे।इधर नई दिल्ली में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा  ‘‘हमने निर्वाचन आयोग को एक याचिका दी है। वडोदरा में अपने हलफनामे में नरेंद्र मोदी ने सूचित किया कि वह विवाहित हैं। इसके पहले तक उन्होंने अपने किसी भी हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया। इससे साबित होता है कि वे हलफनामे गलत थे।’’एक संवाददाता सम्मेलन में सिब्बल ने कहा  ‘‘कांग्रेस किसी पर भी निजी मुद्दे को लेकर हमला करने में विश्वास नहीं करती है  लेकिन यह मामला मतदान के नियम से जुड़ा है।’’सिब्बल ने कहा  ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। भारतीय दंड संहिता में भी कई धाराओं के तहत यह दंडनीय है।’’उन्होंने कहा कि मोदी ने 2००1  2००2  2००7 और 2०12 में नामांकन भरा जिसमें उन्होंने यह खुलासा नहीं किया था कि वे शादीशुदा हैं।सिब्बल के मुताबिक  आयोग ने उन्हें शिकायत की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।सिब्बल ने कहा कि मोदी का यह खुलासा एक अंग्रेजी दैनिक में फरवरी में जसोदाबेन का साक्षात्कार प्रकाशित होने के कारण हुआ है। जसोदाबेन ने दावा किया था कि वे मोदी की पत्नी हैं। अपने नेता के बचाव में आनन-फानन में उतरी भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस को उसके नेताओं की जिंदगी के निजी मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उछालने के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को भी गांधी परिवार के कई ‘पारिवारिक मुद्दों’ की जानकारी है।पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा है  ‘‘वे (कांग्रेसी) मोदी को रोकने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।’’

Related Articles

Back to top button