ज्ञान भंडार

मोदी के आगमन के पहले सूरत को सजाया गया दुल्हन की तरह

सूरत। 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत आ रहे हैं। इसलिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री सूरत एयरपोर्ट पर आगमन के बाद सर्किट हाउस तक लोगों का अभिवादन स्वीकारेंगे। सर्किट हाउस से लेकर डुमस रोड पर 28 स्थानों पर उनकी इस यात्रा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए आज फाइनल रिहर्सल किया गया। बाइक रैली से लेकर शहर के डुमस रोड पर लगाई गई विशाल एलईडी स्क्रीन पर फाइनल रिहर्सल दिखाया गया। इस बार वीकेंड होगा खास
मोदी के आगमन के पहले सूरत को सजाया गया दुल्हन की तरह
 
सूरतियों के लिए इस बार वीकेंड खास होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही सेंड आर्ट, लेसर शो समेत अद्भुत नजारा देखने के लिए पूरा शहर ही हाजिर है। शहर को इस तरह से सजते हुए देखकर ऐसा लग रहा है, मानो सूरत का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कल रात जब डुमस वीआर में लगाई गई शहर की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन चालू की गई, तो लोग रोमांचित हो गए।
 
थ्री डी मेपिंग दो दिन में 38 बार
 
देश के प्रधानमंत्री पहली बार सूरत में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इसलिए उनके स्वागत में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। प्रधानमंत्री जिन रास्तों से गुजरेंगे, उन रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वे 16 अप्रैल की शाम 6.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वे खुली जीप में सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उनकी इस अभिवादन यात्रा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए 28 स्थानों पर इसकी व्यवस्था की गई है। सरगम शापिंग सेंटर के पास सेंड आर्ट भी तैयार किया गया है। इसके बाद लेसर शो के मजे लोग अगले तीन दिनों तक ले सकेंगे। थ्री डी मेपिंग के मजे दो दिन में 38 बार ले सकेंगे।
 
5346 पुलिसकर्मी तैनात
 
-संयुक्त पुलिस कमिश्नर- 2
-नायब पुलिस कमिश्नर- 2
-सहायक पुलिस कमिश्नर-39
-पुलिस इंस्पेक्टर-108
-पीएसई- 272
-पुलिसकर्मी-4625
-महिला पुलिसकर्मी-284
-एसआरपी की कुल-3 कंपनी इसमें 208 जवान
-बीडीडीएस-6 टीमें
-10 क्यूआरटी कुल-3 और एंटी मोर्चा स्क्वाड की 6 टीमें
11 छत पाइंट और डीप पाइंट पुलिस तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button