मोदी के गढ़ काशी में GST का विरोध, व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन
लखनऊ: 1 जूलाई से GST लागू हो जाएगा। इसे लेकर विरोध के सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। यही वजह है की मोदी के संंसदीय क्षेत्र काशी में भी GST लागू करने पर विरोध देखना पड़ा। लोगों ने जी.एस.टी के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया उन्होंने खुद को जंजीरों से बांध कर व हाथ में जी.एस.टी के विरोध में पोस्टर पकड़ कर नारेबाजी की। बनारस बंद के आह्वान की तैयारी में तमाम व्यापारिक संगठनों ने बैठक की वहीं एक तरफ व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र की नीतियों का विरोध किया तो आज बंदी को सफल बनाने के लिए तमाम कयास भी किए गए ताकि केंद्र सरकार का मन बदल जाए और व्यापारियों को GST से मुक्ति मिल सके। यही वजह है की व्यापारियों ने कैंडिल मार्च कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में बिल्डर, बुनकर से लेकर साड़ी व्यापारी और कई व्यापारों से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि जी.एस.टी को लेकर पूरे देश में विरोध और सहमती के बादल छाए हुए है। एेसे में आम व्यपारी जो जी.एस.टी के पक्ष में है इसका स्वागत ककने के लिए आगे आ रहे है, वहीं जो व्यापारी इससे नाखुश है उनका द्वारा इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहा।