दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

मोदी के ‘मन की बात’ की तर्ज पर केजरीवाल का ‘टॉक टू एके’ से करेंगे बात

talk-to-ak_1467696356दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक खास अभियान के तहत अब जनता से न सिर्फ सीधी बात कर सकेंगे बल्कि उनके सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली में किए जा रहे कामकाज के बारे में लोगों को बताएंगे और उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। यह पीएम मोदी के ‘मन की बात’ जैसा ही कुछ-कुछ है ल‌ेक‌िन ये केजरीवाल का अपने ही स्टाइल में होगा।

 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की मीडिया टीम काफी समय से एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसका नाम ‘टॉक टू एके'(TALK TO AK)कैंपेन रखा गया है। इस अभियान के तहत केजरीवाल आगामी 17 जुलाई को 11 बजे जनता से पहली बार सीधी बात करेंगे।

मीडिया टीम ने इसके लिए खास वेबसाइट भी तैयारी की है। यह वेबसाइट है www.talktoak.com, जहां आप केजरीवाल से सीधी बात कर सकेंगे। टॉक टू एके से केजरीवाल जनता के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे । जानकारी के मुताबिक केजरीवाल हर महीने कम से कम एक बार जनता से इस वेबसाइट के माध्यम से बात कर सकेंगे, हालांकि उसकी तारीख निश्चित नहीं है।

Related Articles

Back to top button