

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की मीडिया टीम काफी समय से एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसका नाम ‘टॉक टू एके'(TALK TO AK)कैंपेन रखा गया है। इस अभियान के तहत केजरीवाल आगामी 17 जुलाई को 11 बजे जनता से पहली बार सीधी बात करेंगे।
मीडिया टीम ने इसके लिए खास वेबसाइट भी तैयारी की है। यह वेबसाइट है www.talktoak.com, जहां आप केजरीवाल से सीधी बात कर सकेंगे। टॉक टू एके से केजरीवाल जनता के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे । जानकारी के मुताबिक केजरीवाल हर महीने कम से कम एक बार जनता से इस वेबसाइट के माध्यम से बात कर सकेंगे, हालांकि उसकी तारीख निश्चित नहीं है।