फीचर्डराजनीतिलखनऊ

मोदी के राज्य में सरकार नहीं, मारपीट करने वाली भीड़ शासन कर रही है

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अलवर में गो रक्षकों द्वारा एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डालने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ‘जब सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचती है और मारपीट करने वाली भीड़ को शासन करने देती है, तो भीषण त्रासदियां होती हैं।’

योगी का फरमान, अब यूपी में होगा सातों दिन काम…मोदी के राज्य में सरकार नहीं, मारपीट करने वाली भीड़ शासन कर रही है

राहुल ने अलवर की घटना को ‘कानून और व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना’ बताया और कहा कि सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। राहुल ने ट्विटर पर लिखा, “जब सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचती है और मारपीट करने वाली भीड़ को शासन करने देती है, तो भीषण त्रासदियां होती हैं। अलवर में ‘कानून और व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना’।”

बीजेपी हुई 38 की, जहां अब नहीं जीते वहां भी फतह करने का बनाया लक्ष्य

राहुल ने कहा, “सही सोच रखने वाले सभी भारतीयों को इस अंध बर्बरता की निंदा करनी चाहिए। हम सरकार से इस क्रूर और विवेकहीन हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की उम्मीद करते हैं।” पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि राजस्थान के अलवर जिले में गो रक्षकों ने एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला था।

Related Articles

Back to top button