मोदी के वाराणसी दौरे पर फिर मंडरा रहे काले बादल!
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
वाराणसी: तीन बार पी.एम. मोदी का वाराणसी दौरा रद्द होने के बाद फिर 18 सितम्बर को नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं पर बी.एच.यु के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18 सितंबर को भी बारिश हो सकती है और पी.एम. का वाराणसी दौरा फिर खतरे में पड़ सकता है। वह यहां डीएलडब्ल्यू मैदान से समेकित विद्युत विकास योजना का उद्घाटन और रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 10 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। इससे पहले प्रकृति का साथ न मिलने के कारण प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा 3 बार टालना पड़ा था। इस बार सभी को उम्मीद है की वो वाराणसी जरूर आएंगे पर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पी.एम. के दौरे पर इस बार भी पानी पड़ सकता है। बी.एच.यु. के सेवानिवृत वैज्ञानिक बी.आर.डी गुप्ता के अनुसार ऊपरी हवा में चक्रवाती हवा के सर्कुलेसन के बढऩे से 18 सितम्बर को बारिश हो सकती है।
हालांकि इन सब के बावजूद प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल आ गया है और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं पर इस बार करोडों के पंडाल रैली स्थल में नहीं बनाये जा रहे हैं। भाजपा की वाराणसी विंग पी.एम. के दौरे को देखते हुए सक्रिय हो गयी है। प्रधानमंत्री के 18 सितम्बर को एक बजे तक वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिसमे बी.एच.यु. ट्रामा सेंटर का उद्घाटन समेकित विद्युत विकास योजना का उद्घाटन और रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास शामिल है। इस बार बारिश से बचने का ज्यादा इंतजाम भी नहीं किया गया है। भाजपा के पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिय़ा प्रभारी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है की बारिश नहीं होगी और पी.एम. मोदी इस बार वाराणसी दौरा करने में सफल रहेंगे। साल 2015 में ये पहला मौका होगा जब पी.एम. अपने संसदीय क्षेत्र आएंगे। पी.एम. मोदी के वाराणसी दौरे पर एक बार फिर से काले बादल मंडरा रहे है वाराणसी के मौसम वैज्ञानिकों का दावा है की 18 सितम्बर को बारिश हो सकती है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की क्या प्रकृति 18 सितम्बर को पी.एम. मोदी को वाराणसी दौरा करने की इजाजत देती है या नहीं।