मोदी के सूट के लिए लगी 1.25 करोड़ रुपये की बोली
नई दिल्ली: सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी के दौरान आज 1.25 करोड़ रुपये की ताजा बोली लगाई। मोदी ने यह सूट पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था। ग्लोबल मोदी फैन क्लब की स्थापना करने वाले, सूरत के कपड़ा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सूट के लिए 1.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जो कि कल की सबसे अधिक बोली 1.21 करोड़ रुपये से चार लाख रुपये अधिक है। एक अन्य कपड़ा व्यापारी राजेश जुनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेवी ब्लू रंग के बंद गला सूट के लिए कल 1.21 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। यह सूट तीन दिन की नीलामी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा सूट के लिए 1.21 करोड़ रुपये से कम की चार अन्य बोलियां भी लगाई गईं। इस सूट के साथ मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने करीब नौ महीने के कार्यकाल में जो 455 चीजें उपहार के रूप में प्राप्त की हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छ गंगा अभियान के लिए धन एकत्रित करने के लिए नीलाम किया जा रहा है। साइंस कन्वेंशन सेंटर में चल रही नीलामी की यह प्रक्रिया कल शाम पांच बजे समाप्त होगी जिसके बाद सर्वाधिक बोली लगाने वालों को वस्तुएं दे दी जाएंगी।