फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी के 3 देशों के दौरे से पूर्व मंत्रिमंडल में फेरबदल

pm modiनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल से फ्रांस, कनाडा और जर्मनी के दौरे पर जाने वाले हैं, और इससे पहले वह अपने मंत्रिमंडल में फेरदबल कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने रविवार को बताया कि मंत्रिमंडल में फेरबदल शासन में सुधार और सहयोगियों को सरकार में शामिल करने पर केंद्रित होगा। पिछले दस महीनों में भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में यह दूसरा फेरबदल होगा। सूत्रों का कहना है कि बिहार से एक और शिवसेना और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से भी एक-एक नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसी संभावना है कि कुछ मंत्रियों की प्रोन्नति भी की जा सकती है। जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाले राम माधव को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button