मोदी को बदनाम करने के लिए बुद्धिजीवियों ने निकाला असहिष्णुता शब्द-अनुपम खेर
नई दिल्ली। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि आजकल हम ऐसे लोगों को हीरो बनाने में लगे हुए हैं जो नौ फरवरी की रात को हुए देश विराधी कार्यक्रम में शामिल थे, जहां देश विरोधी नारे भी लगाए गए। अनुपम खेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहुमत से चुनी हुई मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ बुद्धिजीवियों ने असहिष्णुता शब्द निकाला है। हीरे के स्टड पहनने वाले लोग हाथ में शैंपेन का ग्लास पकड़कर कहते है कि भारत असहिष्णु हो गया।
अनुपम खेर का जवाब
बीजेपी सांसद किरण खेर के पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने यहां पूर्व जस्टिस अशोक गांगुली को भी जमकर लताड़ा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक गांगुली ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को 2013 में फांसी देने के तरीके पर संदेह जताया था।
गांगुली ने कहा था कि फांसी दिए जाने के तरीके पर वह (पूर्व) जस्टिस के तौर पर बोल रहा हैं। अफजल की दया याचिका तीन फरवरी को खारिज कर दी गई और फांसी नौ फरवरी को हुई। गांगुली ने आगे कहा था कि यह गलत है। अफजल के पास इसे चुनौती देने का अधिकार था। परिवार का अधिकार था कि उन्हें इस बारे में सूचना दी जाती।
अनुपम खेर ने यहां एक अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के नेशनल डिबेट कार्यक्रम में पूर्व जस्टिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने गांगुली से सवाल किया कि क्या आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं?
अनुपम खेर का ये बयान सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। इसी बहस में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सूरजेवाला ने बोलते हुए कहा कि बीफ, अल्पसंख्यकों, रेप, महिलाओं से संबंधित बाबू लाल गौर के बयान और आरएसएस के मोहन भागवत समेत कई बीजेपी और उसके जुड़े संगठनों के नेताओं के विवादित बयानों की लिस्ट पढ़कर सुनाई, उन्होने कहा कि देश की हालत चिंताजनक है।
अनुपम खेर ने बीजेपी के बारे में बोलते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं पार्टी में… चाहे वो साध्वी हों, चाहे योगी हों या कोई और… उनको अंदर कर देना चाहिए, डांटना चाहिए, पार्टी से निकाल देना चाहिए, लेकिन आप भी ऐसे लोगों के नाम पर पूरे देश को असहिष्णु घोषित नहीं कर सकते।
उन्होने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भी पीएम नरेन्द्र मोदी के समर्थन में बोल रहा है उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी देश में सबसे सहिष्णु लोग है साथ ही आगे बोलते हुए उन्होने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी ली और कहा कि आप 46 साल के आदमी को यूथ आइकॉन कहते है। शनिवार रात को हुए इस कार्यक्रम के बाद से लगातार अनुपम खेर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
देखें पूरा वीडियो-