राष्ट्रीय

मोदी को सुनने के लिए अमरीका में मची होड़!

Modi_amerikaनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका के न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में 28 सितंबर को भारतीय मूल के अमरीकी नागरिकों और वहां रहने वाले भारतीयों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 हजार लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन सीमित संख्या में ही पास उपलब्ध होने की वजह से सिर्फ 18 हजार लोगों को ही पास मिल सके हैं। कार्यक्रम के लिए पास हासिल करने में नाकाम रहने वाले लोगों ने पास बांटने की प्रक्रिया पर सवाल उठाने शुरु कर दिए है। लोगों का कहना है कि मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने की प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता नहीं बरती गई है। इस मामलें में इवेंट के आयोजक डॉक्टर भरत बाराई ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पास बांटने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने कहा कि 18 हजार सीटों पर 40 हजार लोगों को तो नहीं बैठाया जा सकता है। 18 हजार में से 17300 पास फ्री बांटे गए और 700 पास कार्यक्रम के प्रायोजकों को दिए गए। लगभग 350 पास मेहमानों, 550 पास मीडियाकर्मियों, 350 पास मोदी के साथ आने वाले मेहमानों, 300 पास आयोजन समिति के सदस्यों के लिए और 800 पास स्वयंसेवकों के लिए रखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button