मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से हमला करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में रैलियों के लिए वह दिल्ली में अपना काम छोड़ रहे हैं। अगर वे स्टार प्रचारक हैं दिल्ली में ही रहकर वोट क्यों नहीं मांगते। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा प्रधानमंत्री दिल्ली में अपना काम छोड़ कर महाराष्ट्र में रैली करने में व्यस्त हैं। महाराष्ट्र में भाजपा का कोई जाना पहचाना चेहरा नहीं होने के कारण उन्हें प्रचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुखपत्र में कहा गया है कि अगर मोदी इतने ही लोकप्रिय हैं तो उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में 25-30 रैली करने के बजाय दिल्ली में ही रहकर मतदान करने की अपील करनी चाहिए थी। उनके लगातार दौरे से राज्य के खजाने पर बोझ बढ़ रहा है। इसमें कहा गया है कि जब कुछ असमाजिक तत्वों ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की धमकी दी थी तब मुंबई में बैठे ही बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें चुनौती दी थी और वे फिर तीर्थयात्रियों को नुकसान पहुंचाने का दुस्साहस नहीं कर सके। संपादकीय में कहा गया है किसी प्रधानमंत्री को वोट मांगने के लिए गांव-गांव जाना शोभा नहीं देता। प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनी रहनी चाहिए। एजेंसियां