फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी ने अजान को तबज्जो देते हुए रोका अपना भाषण, 2 मिनट तक खड़े रहे चुप

नवसारी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नवसारी पहुंचे थे. नवसारी में जब पीएम रैली को संबोधित कर रहे थे तभी अजान शुरू हुई. पीएम मोदी ने अजान के सम्मान में अपने भाषण को बीच में ही रोक दिया. जब अजान ख़त्म हुई तो पीएम ने भाषण फिर शुरू किया.मोदी ने अजान को तबज्जो देते हुए रोका अपना भाषण, 2 मिनट तक खड़े रहे चुप: विडियो

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2016 में पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में भी पीएम ने अजान होने पर अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था. 5 मिनट तक पीएम मोदी कुछ भी नहीं बोले थे. अजान खत्म होते ही पीएम ने कहा था कि वह किसी की प्रार्थना में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते.

बहरहाल, अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देने पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया और कहा कि देश लूटने वाले सिर्फ डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं. मोदी ने बुधवार को चार रैलियों को संबोधित किया जिनमें तीन सौराष्ट्र में और एक दक्षिण गुजरात के नवसारी में हुई.

राहुल की ओर से जीएसटी की आलोचना करने पर मोदी ने कहा कि हाल में एक ‘‘अर्थशास्त्री’’ उभरे हैं जो जीएसटी की दर 18 फीसदी पर सीमित करने का सुझाव देकर ‘‘ग्रैंड स्टूपिड थॉट’’ (जीएसटी) यानी ‘बेहद बकवास विचार’ जाहिर कर रहे हैं.

देखें विडियो:-

Related Articles

Back to top button