दस्तक टाइम्स/एजेंसी
चेन्नई: बाढ़ से बेहाल चेन्नई का हवाई जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु को केंद्र की ओर से 1000 करोड़ की मदद का ऐलान किया है। सरकार की यह मदद पहले से दी गई 940 करोड़ की सहायता से अलग है। हवाई सर्वेक्षण के लिए चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जयललिता से भी मुलाकात की। चेन्नई में INS Adyar पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ है।बाढ़ और बारिश के कारण राज्य में अभी तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है सुबह से भले ही बारिश की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन यह कहना गलत होगा कि चेन्नई से खतरा टल गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है।मौसम विभाग के डी.जी. एलएस राठौड़ ने कहा कि पुडुचेरी और नागापत्तनम में भारी बारिश हो रही है। सुबह से हल्की बारिश हुई है लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि चेन्नई से खतरा टल गया है। बल्कि केंद्रीय तमिलनाडु में हालात और गंभीर हो सकते हैं। चेन्नई के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो लगभग ठहर-सा गया है इसलिए तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अभी भारी बारिश होने की संभावना है।डी.जी. राठौड़ ने आगे कहा कि मौसम प्रणाली तेज हो गई है और अभी भारी बारिश के लिए बहुत अधिक नमी है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में एक अक्तूबर से अभी तक 1558.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक, दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 6 और 7 दिसंबर को केरल में भी जोरदार बारिश हो सकती है।चेन्नई में सेना और एनडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। करीब 100 नावों के जरिए लोगों को घरों से निकाला जा रहा है। चेन्नई एयरपोर्ट की हालत अब भी जस की तस बनी हुई है। रनवे सहित पूरे एयरपोर्ट पर पानी भरा है। एयरपोर्ट से 700 यात्रियों को निकालने की मुहिम अभी जारी है। यात्रियों को एयरफोर्स के विमान से हैदराबाद ले जाया जा रहा है।