राजनीतिराष्ट्रीय

मोदी ने की उत्तराखंड सरकार की आलोचना

dieदेहरादून (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को विकास के मुद्दे पर उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार की आलोचना की और लोकपाल विधेयक को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल पाखंड कर रहा है। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा  ‘‘मैं उनसे (राहुल गांधी) एक सवाल पूछता हूं। यदि आप सच में भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित हैं तो मैं आप से यह कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी के कार्यकाल में तैयार हुए लोकपाल विधेयक को पढ़ने के बाद अन्ना हजारे ने खंडूरी को बधाई दी थी।’’उन्होंने कहा  ‘‘मुझे यह बताइए कि यदि आप लोकपाल को इतना ही पसंद करते हैं तो आपकी पार्टी ने इसे उत्तराखंड में क्यों नहीं लागू होने दिया।’’शनिवार को राहुल ने सभी राजनीतिक दलों से लोकपाल विधेयक को समर्थन देने की अपील की थी। मोदी ने उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और लोगों से उन्हें एक मौका देने की मांग की। ‘‘आपने ढेरों प्रयोग किए  मुझपर एक बार भरोसा कीजिए। मैं वादा करता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं सबकुछ करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अपरिमित जल है  लेकिन देश में फिर भी अंधकार है। उन्होंने कहा  ‘‘पहाड़ों में काफी पानी है  लेकिन देश अंधेरे में है। इसका कारण क्या है? हम पहाड़ों में पानी से बिजली पैदा करेंगे  लेकिन इन लोगों के पास इसके लिए समय नहीं है।’’ मोदी ने कहा कि पहाड़ी राज्य के युवा विकास की कमी के कारण मुसीबत झेल रहे हैं। उन्होंने कहा  ‘‘अवसर की कमी के कारण उत्तराखंड के युवक अपना घर छोड़ रहे हैं। पर्यटन की संभावनाएं हैं लेकिन कोई विकास नहीं है।’’उन्होंने कहा  ‘‘वे चाहते हैं कि लोग गरीब बने रहें ताकि उनकी सरकार चलती रहे।’’

Related Articles

Back to top button