मोदी ने की बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की तारीफ
ढाका : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान वहां की पीएम शेख हसीना की जमकर तारीफ की। हसीना की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि जब प्रमुख देश इस चुनौती से निपटने के बारे में भ्रमित हैं तो वहीं उनकी दृढ़ता आतंकवाद को परास्त करने के लिए अन्य देशों के लिए एक प्रेरणा है। मोदी ने कहा, विश्व के देशों को समझ नहीं आ रहा है कि आतंकवाद से कैसे निपटें, संयुक्त राष्ट्र भी उनका मार्गदर्शन करने की स्थिति में नहीं है, यह दिल को छूने वाली बात है कि एक महिला होने के बावजूद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री खुलकर कह रही हैं कि वह आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। मैं इस बुराई से निपटने में उनकी दृढ़ता के लिए शेख हसीना को बधाई देना चाहूंगा। प्रधानमंत्री ढाका यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान दे रहे थे। मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हसीना ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि उनकी सरकार आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने में कतई बर्दाश्त नहीं करने की धारणा अपना रही है और वह इसे जारी रखेगी।