फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी ने गंगा और राम को दिया धोखा : लालू

India's Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav speaks during a meeting with his party workers in the eastern Indian city of Patna June 20, 2009. REUTERS/Krishna Murari Kishan (INDIA POLITICS) - RTR24UMC

पटना: रविवार को स्वाभिमान रैली में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में चिड़चिड़ाहट आ गई है। मोदी द्वारा बिहारियों के डीएनए पर उठाए गए सवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी बिहारियों को गाली देकर गए हैं। इस दौरान लालू यादव ने बीजेपी नेताओं द्वारा बिहार में बार-बार जंगलराज कायम होने की बात कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह जंगलराज-2 नहीं मंडलराज-2 है। राजद-जदयू गठबंधन पर बोलते हुए लालू ने कहा कि अब दो पिछड़ों के बेटे एक हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बिहार में हिंदुओं और मुस्लिमों को लड़ाना चाहती है।लालू ने कहा कि सोना-चांदी सस्ता और प्याज मंहगा हो गया है। इस दौरान लालू ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और उनकी पार्टी के लोग बोल रहे थे कि विदेशों में काला धन है, नाक में दम कर दिया कांग्रेस पार्टी के। बाबा रामदेव बोला था कि कालाधन के खिलाफ रामलीला मैदान में योगाशन करेंगे, और जब पुलिस आई तो कूदाशन कर दिया। लड़की का कपड़ा पहन कर भागा और ब्लाउज फड़वा लिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने गंगा को धोखा दिया और राम को धोखा दिया है। लालू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का एक बार फिर मजाक उडाया और कहा, ‘‘अमितशाह मोटा पेट लेकर बिहार आए थे और लिफ्ट में फंस गए थे।’’

Related Articles

Back to top button